ईरान के राष्टपति इब्राहिम पाकिस्तान का दौरा क्यों कर रहे है ?

arajan0205

ईरान के राष्टपति इब्राहिम रईसी पाकिस्तान के साथ वार्ता करने वाले है जिसमे सिमा विवाद के साथ व्यापर के मुद्दे पर बात होगी ,
ईरान और पाकिस्तान के बीच व्यापर को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवशीय यात्रा पर ईरान के राष्टपति पाकिस्तान आये है | ये मुलाकात और भी अहम् हो जाती है क्योकि , ईरान और इजरायल ने एक- दूसरे के खिलाफ हमले किय है , जिससे गाजा युध्द के बिच संघर्ष बढ़ गया है | रईसी प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ सहित शीर्ष पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ बातचीत करने वाले हैं | जनवरी में दोनों पडोसी में बिच में मिसाइल हमले के बाद रिश्ते को सुधरने की कोशिश कर रहे हैं |

पाकिस्तान की यात्रा करने का क्या कारण हैं|

ईरान के राष्ट्रीपति सोमवार को राजधानी इस्लामाबाद पहुंचे , दोनों पडोसी आर्थिक , सीमा और ऊर्जा संबंधो को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखते हैं | ईरान राष्ट्रीपति सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया , इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ ईरान , पड़ोस नीति के अनुरूप पाकिस्तान के साथ संबंधो को बढ़ावा देने में रूचि रखता हैं और इस यात्रा के दौरान , आर्थिक और व्यापारिक मुद्दे , ऊर्जा और सीमा के मुद्दे सहित अनेक मुद्दे पर विस्तार से चर्चा होगी |
जारी एक ब्यान में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दोनों देशो के सम्बन्धो को बेहतर बनाने का आग्रह किया था

Share This Article
Leave a comment