LSG ने 6 विकेट से CSK को हराया 3 बॉल रहते

arajan0205
109541962 1

LSG ने 6 विकेट से CSK को हराया 3 बॉल रहते हैं लखनऊ ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया | पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 210 रन 4 विकेट खोकर बनाये , चेन्नई की तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने 108 , सबसे जायदा रन बनाये , लखनऊ ने 210 रन का पीछा करते हुए 3 गेंद रहते हुए ही 213 रन बना लिए , इस मैच के हीरो रहे मार्कस स्टोइनिस ने 124 रन बनाये 63 गेंदों में 6 छक्का और 13 चौका के मदद से मार्कस स्टोइनिस ने लखनऊ को शानदार जीत दिलाइ|

Share This Article
Leave a comment