कश्मीर में पिछले कई दिनों से लगातार बारिस हो रही है जिसके कारण तापमान में बहुत ही बदलव देखने को मिल रहा है लगातार हो रही बारिस ने यही एक बार फिर से सर्दी का अहसास करा रहा है |
कश्मीर में लगातार बारिस ने तापमान को 5 डिग्री से भी कम हो गया है जिससे इतनी सर्दी पद रही है मनो आप सियाचिन में हो ऐसी सर्दी गिर रही है , ऐसे मौसम होने इस अप्रैल के महीने में बहुत ही अचंभित करने वाला लग रहा है , ये मौसम इसलिए भी अहम् हो जाते है जहा बाकि देश में हिसे में गर्मी 40 डिग्री के पर चल रहा है वही कश्मीर में 5 डिग्री के निचे लगातार चल रहा है | लेकिन इतनी बारिश पहाड़ो पर कोई बड़ी बात नहीं है ये पहले ऐसा ही होता था लेकिन कुछ समय से यहाँ भी गर्मी कुछ जायद ही गिर रही थी लेकिन लगातार हो रही बारिस ने मौसम को सर्द कर दिया है | देश दुनिया