लेबनान में इलेक्टानिक पेजरो में हुए विस्फोटो
लेबनान में इलेक्टानिक पेजरो में हुए विस्फोटो से दो बच्चो समेत 12 लोगो की जान गई है और करीब 2900 लोग घायल हुए है 200 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है मृतकों में दो बच्चो समेत चार स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल है
मिडिया को तजा सिथिति बताते हुए उनहोने कहा की गंभीर हालत वाले मरीजों की संख्या 300 के पार ही है अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे घायलों में सभी युवा नहीं थे हमने बच्चो और बुजुर्गो को भी देखा , स्वास्थ्य मंत्री ने विस्फोटो को बहुत वयापक बताते हुए कहा की आधे घंटे के भीतर ही करीब 2900 घायल लीगो को अस्पातल भेजा गया
ईरान और हिजबुल्लाह नदे इस्रायेल पर जबाबी करवाई की चेतावनी दी है अपने बयान में संगठन ने कहा इस आपराधिक हमले के लिए हम इस्राल दुश्मन को पूरी तरह जिम्मेदार मानते है
विस्फोट कैसे हुआ ?
बड़े पैमाने पर तक़रीबन एकसाथ भारी मात्रा में विस्फोट हुआ , हालाँकि शुरुआती में हैककिग या साइबर अटैक की मदद से विस्फोट कराये जाने का अनुमान जताया जा रहा था पेजर की बैटरी फटने से भी विस्फोट होने की सम्भावना जताई जा रही है कई जानकर यह भी आशंका जता रहे है की संबंधित पेजरो की सप्लाई चैन में सेंधमारी कर के उसके भीतर किसी तरह का दमदार विस्फोटक लगाया गया यह संभावना भी जताई जा रही है की पेजर में मेसेज भेजकर विस्फोट किया गया
लेबनान के विदेश मंत्रालय ने इस विस्फोट को इस्राल साइबर हमला बताया है लेबनान ने इसे अपनी संप्रभुता पर हमला करार दिया है हिजबुल्लाह ने कहा है की यह इस मामले की विस्तुरत जाँच करा रहे है उसने चेतावनी दी है की इस्राल को सजा मिलेगी