भारत यु ही कोयला निकलता रहा तो दोगुना होगा उत्सर्जन

arajan0205

भारत में कोयला खनन विस्तार योजना से मीथेन जैस का उत्सर्जन दुगुना हो सकता है

कार्बोन ड्राई आक्सैइड के बाद सबसे प्रमुख ग्रीनहॉउस जैस  मीथेन है इसमे गर्मी को रोकने की क्षमता कार्बोन ड्राई आक्सैइड से ज्यादा होती है और यह वातावरण में अधिक तेज़ी से घुल जाती है यह प्राकृतिक गैस का सबसे प्रमुख घटक है हालाँकि यह तेज़ी से टूटती है लेकिन काम समय मे इसका प्रभाव शक्तिशाली होता है

कोयला खनन मीथेन गैस का एक प्रमुख स्रोत है जो छिद्र खुले गढ्ढे और जमीं की दरारों से रिसती है भारत पहले से ही कोयला खदानों से निकलने वाले मीथेन उत्सर्जन के मामले में दुनिया में अग्रणी है साथ ही इस जीवाश्म ईंधन का दुशरा सबसे बड़ा उत्पादक आयातक और उपभोगता देश भी है

Share This Article
Leave a comment