भारत में कोयला खनन विस्तार योजना से मीथेन जैस का उत्सर्जन दुगुना हो सकता है
कार्बोन ड्राई आक्सैइड के बाद सबसे प्रमुख ग्रीनहॉउस जैस मीथेन है इसमे गर्मी को रोकने की क्षमता कार्बोन ड्राई आक्सैइड से ज्यादा होती है और यह वातावरण में अधिक तेज़ी से घुल जाती है यह प्राकृतिक गैस का सबसे प्रमुख घटक है हालाँकि यह तेज़ी से टूटती है लेकिन काम समय मे इसका प्रभाव शक्तिशाली होता है
कोयला खनन मीथेन गैस का एक प्रमुख स्रोत है जो छिद्र खुले गढ्ढे और जमीं की दरारों से रिसती है भारत पहले से ही कोयला खदानों से निकलने वाले मीथेन उत्सर्जन के मामले में दुनिया में अग्रणी है साथ ही इस जीवाश्म ईंधन का दुशरा सबसे बड़ा उत्पादक आयातक और उपभोगता देश भी है