Adani stocks: अडानी के शेयर में अचानक उछाल
adani stocks : आज शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिली , इसके आलावा भी आज अडानी के तक़रीबन सरे शेयर में तेज़ी रही , अमेरिका में चल रहे मुक़दमे के आरोपों के बिच अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में बड़ी गिरावट देखले को मिली थी लेकिन बुधवार को शेयर बाजार में सुस्ती के बावजूद adani stocks तूफानी तेज़ी के साथ भागते हुए दिखाइ दिए . अमेरिकी आरोपों (US Bribery Case ) पर दी गई अडानी ग्रीन की सफाई के बाद नज़र आई , जिसमे कंपनी की ओर से कथित रिश्वत मामले से जुड़े सभी आरोपों को खारिज किया गया है .
अडानी के सभी 10 शेयर आज ग्रीन
सबसे पहले बात कर लेते है अडानी ग्रुप की शेयर मार्किट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर के बारे में तो बता दे की बाजार में सुस्ती के बिच भी ये स्टॉक्स तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे है वही बुधवार को अडानी ग्रीन की सभी शेयर ग्रीन ही रहे , फिर बात कर अडानी इन्तेर्प्रिज़ेंजें की श्री के तो 3.90% की उछाल के साथ 22399.45 रूपए पर पहुंच गया तो रिश्वत के आरोप में फसी अडानी ग्रीन एनर्जी का श्री 4.08% के उछाल के साथ 932 रूपए पर करोबॉट कर्त नज़र आया .