बांग्लादेश में बवाल ! चिन्मय दास की गिरफ्तारी
बांग्लादेश में बवाल ! चिन्मय दास की गिरफ्तारी को लेकर हिन्दू समुदाय गुस्से में है अदालत ने उनकी बेल भी खारिज कर दी उन्हें किसी अनजान जगह पर ले गया गया है, चटगांव कोर्ट में आज मंगलवार 26 को पुलिस और चिन्मय कृष्ण दास के समर्थको के बिच झड़प हो गई . इस दौरान एक वकील की मौत भी हुई , मृतक की पहचान 32 साल के सैफुल इस्लाम के रूप में हुई जो चटगांव जिला बार असोसिएशन का सदस्य भी था . सीएमसीएच पुलिस कैंप के प्रभारी नुरुल इस्लाम ने बताया की उसे चटगांव मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया , जहा ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सको ने उसे मृत घोसित कर दिया .
बांग्लादेश की वेबसाइट दी डेली स्टार के मुताबिक चिन्मय दास की गिरफ्तारी की बाद हालत बिगड़ते देख पुलिस और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के जवानो ने वन का रास्ता साफ करने के लिए साउंड ग्रेनेड दागे और लाठिया बरसाई . चंटोग्राम जिला बार असोसिएशन के अध्यक्ष नाजिम उड़ीं चौधरी ने प्रत्यक्षदर्शियो के हवाले से थे डेली स्टार को बताया , झड़प के दौरान , अदालत परिसर में विरोध प्रदर्सन कर रहे कुछ चिन्मय समर्थक ने सैफुल की करीब साढ़े तीन बजे रंगम संवेन्शन हॉल में खींच लिया और उस पर हमला कर दिया .
झड़प में तक़रीबन 10 लोग घायल हुए है
सैफुल पर कुछ लोगो ने हमला कर दिया और पूरी तरह घायल कर दिया बचाने के क्रम में तक़रीबन 10 लोग घायल हुए उसमे कुछ और पत्रकार थे इनमे से पांच का इलाज अस्पताल में चल रहा है
अदालत ने चिन्मय दास की बेल खारिज कर जेल भेज दिया
इससे पहले , मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट काजी श्रीफल इस्लाम ने बांग्लादेश झंडे का अपमान करने के अरूप में सम्मिलित सनातनी जागरण जोट के प्रवक्ता चिन्मय दास को जेल भेज दिया था