ईरानी महिला महसा आमिनी की मैत ने ईरान समेत पूरी दुनिया को आश्चर्य चकित करदिया जब इस घटना को दो साल हो चुके है ईरान में इज्जत के नाम पर लड़कियों और महिलाओ के मरे जाने की घटनाओ की अक्सर नजर अंदाज़ कर दिया जाता है यह ईरान में आम बात हो चुकी है
ईरान में महिल अधिकारों की बात करे तो यहाँ कई लोगो के लिए शर्मिंदगी और गुस्सू का विषय है दो साल पहले महसा आमिनी की मौत के बाद हुए हिजाब से जुड़े कानूनों के कथित उल्लंघन पर ईरान की नैतिकता पुलिस ने तीन दिन पहले ही उन्हें हिरासत में लिया था
ईरान के मशहूर रैपर को क्यों मिली फांसी की सजा
परिवार के लोगो ही कर रहे हत्या
जब आनर किलिंग की बात आती है तो एनजीओ का कहना है की अपराधी आमतौर पर परिवार के पुरुष सदस्य होते यही ये कभी कभी घर की बड़ी बूढी महिलाओ या मुखिया के समर्थन से परिवार की किसी अन्य महिला की हत्या कर देते है जिन महिलाओ की हत्या की जाती है उनके बारे में कहा जाता है की वे सामाजिक परपराओं या धार्मिक रीती रिवाज़ का पालन नहीं करती थी या परिवार की प्रतिष्ठा के खिलाफ कोई कर करती थी
संगठन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है , ऐसे मामलो में कथित यौन या व्यवहार से जुडी गलतिया या अनाचार और बलात्कार के मामले शामिल हो सकते है ईरान में मानवाधिकार कार्यकर्ताओ ने चेतावनी दी है की आनर किलिंग के कई मामलो की खबर मिडिया में आती ही नहीं है इससे यह सभावना बनती है की ऐसे मामलो की वास्तविक संख्या काफी जायदा हो रही है
अनुच्छेद 630 के तहत ‘व्यभिचार’ के लिए पत्नियों की हत्या वैध है
ईरानी कानून इस्लामिक शरिया नियमों और प्रथाओं पर आधारित है. इन नियमों से अक्सर पिता और पतियों को यह तय करने का अधिकार मिलता है कि उनके परिवार में महिलाओं की हत्या करने वाले लोगों को अपराध के लिए सजा मिलनी चाहिए या नहीं या किस तरह की सजा मिलनी चाहिए. अगर सजा तय करने वाले लोग हत्या में शामिल हैं या उसे बढ़ावा दे रहे हैं, तो उन्हें कम सजा दी जा सकती है