कैसे मारी जा रही है ईरानी महिलाये

arajan0205

 ईरानी महिला महसा आमिनी की मैत ने ईरान समेत पूरी दुनिया को आश्चर्य चकित करदिया जब इस घटना को दो साल हो चुके है ईरान में इज्जत के नाम पर लड़कियों और महिलाओ के मरे जाने की घटनाओ की अक्सर नजर अंदाज़ कर दिया जाता है यह ईरान में आम बात हो चुकी है

ईरान में महिल अधिकारों की बात करे तो यहाँ कई लोगो के लिए शर्मिंदगी और गुस्सू का विषय है दो साल पहले  महसा आमिनी की मौत के बाद हुए  हिजाब से जुड़े कानूनों के कथित उल्लंघन पर ईरान की नैतिकता पुलिस ने तीन दिन पहले ही उन्हें हिरासत में लिया था

ईरान के मशहूर रैपर को क्यों मिली फांसी की सजा

 परिवार के लोगो ही कर रहे हत्या

जब आनर किलिंग की बात आती है तो एनजीओ का कहना है की अपराधी  आमतौर पर परिवार के पुरुष सदस्य होते यही ये कभी कभी घर की बड़ी बूढी महिलाओ या मुखिया के समर्थन से परिवार की किसी अन्य महिला की हत्या कर देते है जिन महिलाओ की हत्या की जाती  है उनके बारे में कहा जाता है की वे सामाजिक परपराओं या धार्मिक रीती रिवाज़ का पालन नहीं करती थी या परिवार की प्रतिष्ठा के खिलाफ कोई कर करती थी

संगठन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है , ऐसे मामलो में कथित यौन या व्यवहार से जुडी गलतिया या अनाचार और बलात्कार के मामले शामिल हो सकते है ईरान में मानवाधिकार कार्यकर्ताओ ने चेतावनी दी है की आनर किलिंग के कई मामलो की खबर मिडिया में आती ही नहीं है इससे यह सभावना बनती है की ऐसे मामलो की वास्तविक संख्या काफी जायदा हो रही है

 

अनुच्छेद 630 के तहत ‘व्यभिचार’ के लिए पत्नियों की हत्या वैध है
ईरानी कानून इस्लामिक शरिया नियमों और प्रथाओं पर आधारित है. इन नियमों से अक्सर पिता और पतियों को यह तय करने का अधिकार मिलता है कि उनके परिवार में महिलाओं की हत्या करने वाले लोगों को अपराध के लिए सजा मिलनी चाहिए या नहीं या किस तरह की सजा मिलनी चाहिए. अगर सजा तय करने वाले लोग हत्या में शामिल हैं या उसे बढ़ावा दे रहे हैं, तो उन्हें कम सजा दी जा सकती है

Share This Article
Leave a comment