T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चूका है , हार्दिक को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है |
भारतीय टीम में संजू सैमसन , ऋषभ पंत को भी मौका मिला है साथ ही हार्दिक को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है टीम की कमान रोहित शर्मा को दी गई है . भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने अहमदाबाद में लंबे – मंथन के बाद टीम का ऐलान किया , आख़िरकार 15 खिलाड़ियो को चुना गया T20 वर्ल्ड कप 01 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू हो रहा है भारत अपने अभियान की शुरआत 05 जून को न्यूयोर्क में आयरलैंड के खिलाफ करेगा .
टीम इंडिया ने एक बार फिर से हार्दिक पर भरोसा किया है और उपकप्तानी सौपी है अब हार्दिक को यह फिर से साबित करना होगा की वह इस काम को बखूबी निभाते है या नहीं वही टीम की बात करे तो कई खिलाडी को मौका मिला है तो कई को जगह नहीं मिली है
T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम :
भारतीय टीम में रोहित शर्मा ( कप्तान ) , विराट कोहली , सूर्यकुमार यादव ,यशस्वी जैस्वाल ऋषभ पंत , ( विकेटकीपर ) , शिवम् दुबे , हार्दिक पंड्या ( उपकप्तान ) रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल , कुलदीप यादव , जसप्रीत बुमराह , अर्शदीप सिंह , युजवेंद्र चहल , संजू सैमसन , मोहम्मद सिराज
रिजर्व : शुभम गिल , रिंकू सिंह , खलील अहमद , आवेश खान
विकेटकीपर : विकेटकीपर बल्लेबाज़ की बात करे तो संजू सैमसन और ऋषभ पंत को टीम में जगह मिली है दोनों विकेटकीपर आईपीएल 2024 में के जरिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे है जिसके बदौलत दोनों विकेटकीपर पर चयन टीम ने भरोसा दिखाया है .