आईपीएल 2025 के नीलामी में के राहुल पंत तक सभी खिलाड़ियों पर खूब बरसा पैसा
मार्की खिलाडी
मार्की खिलाडी वह खिलाडी होते है , जिन पर नीलामी के समय सबसे पहले बोली लगाई जाती है ये खिलाडी लोकप्रिय खिलाडी होते है जिन्हे हर एक टीम खरीदना चाहती है
आईपीएल 2025 के नीलामी के मेगा आक्सन में सबसे पहले 12 , मार्की खिलाड़िओ पर बोली लगाई गई | इसमें पांच विदेशी एवं सात भारतीय खिलाडी शामिल थे | इसके अलावा ऋषभ पंत और अय्यर ने इतिहास रच दिया वे 25 करोड़ का आकड़ा छूने वाले खिलाडी बन गए |