mayank yadav Exclusive Interview: भारतीय टीम के लिए इस प्रारूप में बड़ी सफलता हासिल करना चाहता हु

arajan0205

भारतीय टीम के लिए इस प्रारूप में बड़ी सफलता हासिल करना चाहता हु जी ह लखलऊ सुपरजाइंट के तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव ने कहा है की वह भारतीय टीम में खेलते हुवे देश का नाम रोशन करना चाहते है और इसके लिए वह अपनी जी जान लगा कर मेहनत कर रहे है , मयंक यादव के तेज़ रफ़्तार के आगे अच्छे अच्छे खिलाडी भी नतमस्तक हो जाते है जिसके वजह से पूरी दुनिया का धेयान मयंक यादव ने अपनी तरफ खींचा है |

आईपीएल : 2024 के रफ़्तार मयंक यादव | 2024 के आईपीएल के रफ़्तार कहे जाने वाले मयंक यादव ने जब 156.7 किमी प्रतिघंटा की गति से गेंदबाज़ी कर आईपीएल 2024 में सनसनी मचाया , साथ ही सटीक लाइन लेंथ से बॉलिंग भी किया इतने गति के साथ लाइन लेंथ मेंटेन करना बहुत ही मुश्किल होता है फिर भी मयंक यादव ने कर दिखया |

Share This Article
Leave a comment