Rajeshthan रॉयल्स ने RCB को 6 विकेट से रौंदा 19.1 गेंद में ही हासिल किया लक्ष्य जोस बुटलेर ने 52 गेंद में 100 रन बनाया 4 छक्का 9 चौका के साथ नॉटआउट भी रहे जी है इस मैच के हीरो रहे जोस बुटलेर ने एक छोर संभल कर रखा Rajeshthan royal का पहला विकेट 0 रन पर यशस्वी जैश्वल के रूप में गिरा था उसके बाद rajeshthan royals के खिलाडी ने अच्छी खेल का प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाया |
Rajeshthan रॉयल्स ने RCB को 6 विकेट से हराया
